मुख्यमंत्री से नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट में 1 नवंबर को दिवाली अवकाश घोषित करने की मांग

सार

Rajasthan : यूएफबीयू के संयोजक बैंक कर्मचारी नेता महेश मिश्रा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट में 1 नवंबर को दिवाली अवकाश घोषित करने की रखी मांग

Demo Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 25 अक्टूबर | प्रदेश में नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (NI ACT) के तहत 1 नवबंर को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा हैं, जिसके अनुसार राज्य में 1 नवंबर का अवकाश नहीं होने से 31 अक्टूबर को परिवार के साथ दिवाली पूजकर ही दूर दराज शाखाओ में नियुक्त बैंक कर्मचारी व अधिकारियों को रात्रि में ही घर परिवार को छोड़कर शाखा के लिए जाना होगा, जिससे त्योहार की खुशी फीकी पड़ जाती है। साथ ही देश के विभिन्न प्रतिष्ठित धर्म शास्त्री, मतावलंबी एवं विद्वानों ने 1 नवंबर को भी दिवाली त्योहार बताई है जिसके अनुसार प्रदेश में 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी ।

सहकार नेता  सूरजभानसिंह आमेरा

सहकार नेता एवं यूनियन के प्रदेश उपमहासचिव सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि हरियाणा सरकार व अन्य कई राज्यो में 1 नवंबर को भी एन आई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित कर दिया गया है, राज्य में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित करना राज्य सरकार के विवेकाधीन अधिकार में आता हैं । नेट बैंकिंग एवं मशीनीकरण युग में बैंक अवकाश से ग्राहक सेवा बाधित नहीं होती है । बैंक कर्मियों में उत्साह उल्लास पूर्वक दिवाली त्योहार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश में 1 नवंबर का एन आई एक्ट के तहत बैंक अवकाश घोषित करना चाहिए ।

error: Content is protected !!