कस्टम हायरिंग केन्द्र होंगे मोबाइल एप्प पर रजिस्टर्ड

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 फरवरी | प्रदेश की जीएसएस व केवीएसएस के माध्यम से संचालित कस्टम हायरिंग केन्द्र अब कृषि विभाग के राज किसान कस्टम हायरिंग केन्द्र एप्प पर रजिस्टर्ड होगे । इसके लिए कृषि आयुक्तालय के उप निदेशक कृषि (अभि.) राजीव आचार्य ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को पत्र भेजकर निर्देशित किया हैं कि कस्टम हायरिंग केन्द्र को विभागीय पोर्टल राज किसान कस्टम हायरिंग केन्द्र एप्प पर रजिस्ट्रेशन किया जाए, ताकि कस्टम हायरिंग एप्प के माध्यम से किसानों को प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं की बुकिंग की जा सकें और एप्प के माध्यम से कृषक किराये पर ट्रेक्टर एवं यंत्र अपनी सुविधानुसार बुक करा कर सेवाएं प्राप्त कर सकें । इसके लिए कृषि आयुक्तालय ने सहकारिता विभाग से अधिकारी का नाम, अधिकारी का पदनाम, कार्यालय का नाम, मो. नम्बर और एसएसओ डी की जानकारी मांगी है।

error: Content is protected !!