सहकार नेता ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन : पैक्स कर्मियों के कैडर एवं स्क्रीनिंग पर होगी शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही

सार

Jaipur News : सहकारी साख समितिया एम्पलाईज यूनियन राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को सौंपा ज्ञापन, रजिस्ट्रार ने कहा ब्याज अनुदान, हिस्सा राशि व वेतन भुगतान सहित समस्त मुद्दों का होगा समाधान

पैक्स कर्मियों की लंबित मांगो के संबंध में सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए सहकार नेता आमेरा

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 सितम्बर | प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियां (पैक्स) की विभिन्न मांगो को लेकर आज सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष व सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक और सहकारिता विभाग शासन सचिव एवं पंजीयक मंजू राजपाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पैक्स कर्मियों को लम्बे समय से मासिक वेतन नहीं मिलने, सरकार स्तर से बकाया 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान, हिस्सा राशि में पारदर्शी वितरण करने की मांग रखी गई ।

सहकारिता मंत्री को गुलदस्ता भेंट करते हुए सहकार नेता

इसके अलावा, पैक्स स्तर पर वर्षो से लंबित कैडर गठन की मांग उठाते हुए सुरक्षित सेवा शर्ते निर्धारित कर, रिटायरमेण्ट परिलाभ सुविधा देने, पैक्स सैलरी फंड बनाने, पारदर्शी स्क्रीनिंग के साथ ही, पैक्स स्तर पर रिक्त पदों को जल्द भर्ती के जरिए भरने की मांग की हैं । इस दौरान सहकार नेता आमेरा के साथ प्रतिनिधी मंडल में जोधपुर से प्रेमचंद चौधरी, सुमेर, चुरु से देवकरण सहारण, अजमेर से गणेश शर्मा, भरतपुर से राजीवर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, जयपुर से शंकर सिंह नरूका, सोहन लाल शर्मा, सुरेश चौधरी, रोडू मल जाट, सवाई माधोपुर से शेरसिंह राजपूत, करौली से श्याम लाल जाट, गंगापुर से तुलसीराम गौड़, नागौर से शुभाष आर्य मौजूद रहें।

सहकारिता मंत्री को पैक्स कर्मियों की मांगो से अवगत कराते हुए सहकार नेता आमेरा

सहकारिता मंत्री का सकारात्मक आश्वासन

सहकारी साख समितियां एम्पलाईज यूनियन के प्रतिनिधी मंडल के ज्ञापन का अध्ययन करने के पश्चात सहकारिता मंत्री ने पैक्स कर्मियों की मांगो एवं मुद्दो पर सहमति व्यक्त की, सहकारिता मंत्री ने यूनियन प्रतिनिधी मंडल को कैडर गठन करने और स्क्रीनिंग करवाने की कार्यवाही पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पैक्स को आर्थिक सुदृढ़ बनाने के लिए नवाचार अपनाने के सुझाव दिए हैं ।

रजिस्ट्रार को पैक्स कर्मियों की मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

कल भरतपुर जाएगी रजिस्ट्रार

सहकार नेता ने बताया कि सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार ने पैक्स ब्याज अनुदान का समय पर भुगतान करने, हिस्सा राशि का समायोजन करने और पैक्स कर्मियों की वेतन संबंधित समस्याओं के समाधान करने का विश्वास दिलाया, रजिस्ट्रार ने प्रदेश की समस्त सहकारी संस्थाओं को सहकारी दर्शन आधारित परस्पर सहयोग एवं समन्वय बनाकर, एक दूसरे की आर्थिक मजबूती एवं समृद्धि के लिए काम करने की जरुरत बताई, वही, भरतपुर पैक्स एवं बैंक कर्मियों की समस्याओं सहित जिले के सहकारी आंदोलन की जमीनी स्थिती एवं हालात जानने के लिए कल भरतपुर जाने की बात कही ।

error: Content is protected !!