सार
Jaipur : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक एवं केंद्रीय सहकारी बैंक की 449 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने स्वागत कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक का आभार जताया

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 11 दिसम्बर | प्रदेश में केंद्रीय सहकारी बैकों एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई हैं, जिस पर खुशी जाहिर करते हुए सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक सहित सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) मंजू राजपाल का आभार जताया है। साथ ही पिछले पांच वर्षो से लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरु करने का स्वागत किया है ।
सहकार नेता ने बताया कि ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से सहकारी बैंको में भर्ती की मांग गत सालों से लगातार की जा रही थी । उन्होने कहा कि इस भर्ती से अपेक्स बैंक एवं डीसीसीबी में 336 बैंकिंग सहायक (क्लर्क), 101 प्रबंधक, 7 कंप्यूटर प्रोग्रामर एवं 5 सीनियर मैनेजर के पद भरे जाएंगे, इस प्रकार कुल 449 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिससे सहकारी बैंकों में आमग्राहकों, किसानों एवं गोपालकों को बेहतर सहकारी बैकिंग एवं साख सेवा डिलीवर होगी ।
इसके अलावा सहकार नेता ने सहकारी बैंक भर्ती में धांधलीबाजी, भर्ती माफिया से सावधानी एवं सभी सुरक्षा बरतते हुए पारदर्शी से प्रामाणिक भर्ती करवाएं जाने की मांग की है।