APEX BANK MD रणजीतसिंह चूंडावत से मुलाकात कर सहकार नेता आमेरा ने दी बधाई

सार 

Jaipur : राज्य सहकारिता सेवा (Rcs) के अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के नव पदस्थापित प्रबंध निदेशक रणजीतसिंह चूंडावत से सहकार नेता आमेरा ने मुलाकात कर दी बधाई

अपेक्स बैंक एमडी को पुष्पगुच्छ भेंट करते  सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी (MKM News Rajasthan)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 3 जनवरी | राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के नव पदस्थापित प्रबंध निदेशक रणजीतसिंह चूंडावत को ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा के नेतृत्व में राकेश कुमार गुर्जर, प्रमोदसिंह चौहान, दीपकसिंह जादोन, सौरभ, राजेश कुमार पलाश कोचर, दिलीपसिंह जादम, सर्वेश कुमार चौधरी, अमित शर्मा, हेमा मंगलानी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर, नवपदस्थापन की बधाई दी । साथ ही आमेरा ने प्रबंध निदेशक को संगठन की ओर से अपेक्स बैंक की कुशल कार्य संस्कृति, एसटी व्यवस्था के नोडल बैंक के रूप में प्रभावी भूमिका, कारोबारी प्रगति और अल्पकालीन सहकारी साख व्यवस्था में सीसीबी एवं पैक्स की समृद्धि के लिए पूर्ण विश्वास एवं सकारात्मक सहयोग के लिए आश्वस्त किया ।

एकजुट कार्य से ‘सहकारिता से समृद्धि’

APEX BANK MD से मुलाकात के पश्चात सहकार नेता आमेरा ने बताया कि प्रबंध निदेशक रणजीतसिंह चूंडावत ने संगठन की अपेक्षानुरूप अपेक्स बैंक में अनुशासित कुशल कार्य संस्कृति, कारोबारी विकास, नोडल राज्य बैंक के रुप में प्रभावी जिम्मेदारी भूमिका निभाने एवं बैंकिंग सेवाओं में सुधार के साथ सहकारी साख आंदोलन में सीसीबी एवं पैक्स और कार्मिक हित में ‘सहकार टीम भाव’ से एकजुट कार्य से ‘सहकारिता से समृद्धि’ के लिए सहकार नेता और पदाधिकारियों को आश्वस्त किया ।

error: Content is protected !!