स्पिनफैड से सहकारी संस्थाओं में समायोजित कर्मियों का वेतनमान लागू होने पर सहकार नेता आमेरा ने जताया आभार

सार

Rajasthan News : सहकारी संस्थाओं में स्पिनफैड से समायोजित कर्मियों का वेतनमान लागू करने की मांग ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पिछले 3 वर्षो से की जा रही हैं, जिसका निस्तारण होने पर सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं सहकारिता विभाग शासन सचिव मंजू राजपाल का जताया आभार

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा – File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 अक्टूबर | प्रदेश की विभिन्न केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB), प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक (PLDB) एवं अन्य सहकारी संस्थाओं में स्पिनफैड सहकारी मिलों के अवसायन के पश्चात वर्ष 2020 में समायोजित कर्मियों एवं श्रमिकों को नियमित वेतनमान देने की मांग ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से पिछले 3 वर्षो से की जा रही हैं,

अब इसका निस्तारण होने पर सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने खुशी जाहिर कर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं सहकारिता विभाग शासन सचिव व रजिस्ट्रार मंजू राजपाल का आभार व्यक्त किया हैं, साथ ही, सहकार नेता ने सहकारी बैंकों में समायोजित स्पिनफैड कर्मियों को निष्ठा एवं अनुशासन से एकजुटता के साथ बैंक की उन्नति व ग्राहक सेवा में अपना पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया ।

सहकार नेता ने बताया कि स्पिनफैड सहकारी मिलों के अवसायन के पश्चात श्रमिकों एवं कार्मिकों को मंत्री मंडलीय आज्ञा एवं रजिस्ट्रार सहकारिता के आदेशों से वर्ष 2020 में सीसीबी, पीएलडीबी में सहायक कर्मचारी के पदों पर, वही झालावाड सीसीबी में एक कार्मिक बैकिंग सहायक पद पर सहित अन्य सहकारी संस्थाओं में दो वर्ष प्रोबेशन पर स्थाई समायोजित किया गया, इन कर्मियों को मिल के पातेय वेतन की जगह समायोजित सहकारी संस्थाओं के वेतनमान, भत्ते एवं सुविधायें दिये जाने की मांग यूनियन की ओर से पिछले तीन वर्षो से की जा रही हैं और मांग के निस्तारण के लिए पिछले तीन वर्षो से यूनियन संघर्ष कर रहा था ।

सहकारिता विभाग शासन सचिव मंजू राजपाल से मुलाकात करते सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा – File Photo

वेतनमान की मांग को लेकर हुई वार्ता

सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि सहकारिता विभाग शासन सचिव व रजिस्ट्रार मंजू राजपाल को यूनियन की ओर से ज्ञापन पेश कर वेतनमान भुगतान की लंबित मांग का प्रकरण संज्ञान में लाकर वार्ता की गई, जिस पर रजिस्ट्रार की ओर से 10 अक्टूबर को आदेश जारी कर स्पिनफैड के समायोजित कर्मियों एवं श्रमिकों को कार्य ग्रहण करने की तारीख से 2 वर्ष परीवीक्षा काल पूर्ण होने पर सहकारी संस्थाओं में लागू नियमित वेतनमान दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं, सहकार नेता ने कहा कि इस आदेश से सहकारी संस्थाओं में समायोजित 110 कर्मियों को प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने से वेतनमान भुगतान का लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!