संभाग स्तर पर सहकार मेलो का किया जाएगा आयोजन

सार 

Rajasthan : राजस्थान में इस वर्ष पहली बार जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में संभाग स्तर पर सहकार मेलों का किया जाएगा आयोजन, इस संबंध में सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम द्वारा जारी किया गया पत्र

File Photo

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 4 जुलाई | प्रदेश में पहली बार संभाग स्तर पर सहकार मेलों के आयोजन को लेकर सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय द्वारा अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड को पत्र जारी किया गया हैं । जिसके मुताबिक सहकारिता विभाग द्वारा अब संभाग स्तर पर तीन दिवसीय सहकार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जोधपुर संभाग में 25 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक सहकार मेला इसी प्रकार कोटा संभाग में 26 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक और उदयपुर संभाग में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक सहकार मेला आयोजित होगा ।

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला – 2025 (File Photo Mkm News Rajasthan)

साथ ही, कोटा, जोधपुर एवं उदयपुर संभाग में आयोजित होने वाले सहकार मेलों में संबंधित संभाग के सभी जिलों की सहकारी समितियां यथा जिला सहकारी उपभोक्ता भण्डार, क्रय-विक्रय सहकारी समितियां (KVSS) एवं मसाला उत्पादक महिला सहकारी समितियां एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा भाग लेने के साथ, मेले में क्षेत्र विशेष के प्रसिद्ध मसालों, श्री अन्न उत्पाद एवं एक जिला एक उत्पाद एवं भौगोलिक संकेतक (G.I Tag) उत्पाद एवं सहकारी समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध होगे ।

इसके अलावा, संबंधित संभाग में कार्यरत एफपीओ (FPO) के उत्पाद भी बिक्री व प्रदर्शित किए जाएंगे । वही मेले के सफल आयोजन के लिए संभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड को मेला संयोजक और भण्डार महा प्रबंधक को मेला सचिव बनाया गया हैं ।

error: Content is protected !!