एफआईजी पोर्टल सर्वर समस्या के मामले में मूकदर्शक बना सहकारिता विभाग

सार 

Rajasthan : FIG पोर्टल में सेवा अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है, कृपया लेन-देन संसाधित होने तक प्रतीक्षा करें, सॉकेट अनुपलब्ध है, लेन-देन समय समाप्त हो गया है, जैसी आ रही हैं समस्याएं  

ऋण मिलने के इंतजार में जालोर जिले की घाणा ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर बैठे किसान (Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क । 10 जून । सहकारिता विभाग के गर्म-मिज़ाज हेड की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना को पूर्ण करने की ललक और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) की चुप्पी के कारण ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में किसानों और व्यवस्थापकों के मध्य लड़ाई होने जैसी स्थिती बनती नजर आ रही हैं । एफआईजी (FIG) पोर्टल की सर्वर समस्या के कारण किसानों को यह भीषण गर्मी सहन नहीं हो पा रही हैं और किसान पिछले दो सप्ताह से परेशान हैं । वही एफआईजी पोर्टल की नाकामी को लेकर अलवर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक को सर्वर समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा गया हैं। जिसके मुताबिक सेवा अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है, कृपया लेन-देन संसाधित होने तक प्रतीक्षा करें, सॉकेट अनुपलब्ध है, लेन-देन समय समाप्त हो गया है, जैसी समस्याएं फसली ऋण वितरण के दौरान आ रही हैं । गौरतलब हैं कि पिछली बार रबी सीजन में भी ऐसी ही समस्या को लेकर जालोर, डूंगरपुर और बांरा सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा पत्र लिखने के बावजूद व्यवस्था जस की तस बनी हुई हैं ।

अभी चेक करवाते हैं

राजस्थान में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के एफआईजी पोर्टल की समस्या के मामले को लेकर जब राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक से मारवाड़ का मित्र ने फोन पर बात की तो उन्होने कहा कि एफआईजी पर एकदम से कभी लगातार ज्यादा प्रेशर आ जाता हैं, तो पोर्टल स्लो हो जाता हैं, अभी चेक करवाते हैं।

क्या सहकारिता मंत्री का नहीं है ध्यान

प्रदेश में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ सीजन में 12 हजार करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य आंवटन किया हुआ हैं, वही फसली ऋण वितरण के लिए एक मात्र विकल्प एफआईजी पोर्टल में सर्वर समस्या आ रही हैं । क्या इसकी जानकारी विभाग के मुखिया यानी सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को नहीं है. यह एक बड़ा सवाल है. मारवाड़ का मित्र ने इस मामले में मंत्री गौतम कुमार दक से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई ।

आज मंत्री को दिया जाएगा ज्ञापन

राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) के प्रदेश अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने बताया कि एफआईजी सर्वर समस्या संपूर्ण राजस्थान में बनी हुई हैं, अपेक्स बैंक में बैठे अधिकारी को इस समस्या की सारी जानकारी होने के बावजूद वह इस समस्या को दुरुस्त करने की पहल नहीं कर रहें हैं । आज यूनियन के महामंत्री द्वारा सहकारिता मंत्री जी से मुलाकात कर इस समस्या को लेकर परिवेदना प्रस्तुत की जाएगी ।

एक्सपर्ट व्यू

एफआईजी पोर्टल में आ रही सर्वर समस्या को लेकर सहकारी एक्सपर्टो एवं तकनीकी जानकारों का कहना हैं कि एफआईजी पोर्टल में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक स्तर से इसकी क्षमता (capacity) इतनी ही रहेगी, जो बढ़ानी थी, वो बढ़ाई जा चुकी हैं, इस प्रकरण में किसी प्रकार की सहुलियत मिलने की आंशका तक नहीं हैं । क्योकि आनन-फानन में लागू किए गए इस पोर्टल में शुरु से ही तकनीकी खामियां दुरुस्त नहीं की गई ।

error: Content is protected !!