सहकार नेता आमेरा ने पैक्स कर्मियों का कैडर निर्धारण करने और सीसीबी नागौर में 16वां वेतन समझौता लागू करने की उठाई मांग

सार

Nagaur : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मियों के कैडर निर्धारण कर वेतन भुगतान व्यवस्था करने एवं नागौर केंद्रीय सहकारी बैंक में 16वां वेतन समझौता लागू करने की मांग उठाते हुए कहा कि सहकारी साख आंदोलन की समृद्धि व किसान की खुशहाली के लिए पैक्स की आर्थिक मज़बूती की दरकार

विस्तार

नागौर । डिजिटल डेस्क | 20 नवम्बर | जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की विभिन्न शाखाओ का विजिट कर संगठनात्मक बैठक में आने पर ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय महासचिव, सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राज्य में सहकारी साख आंदोलन की मजबूती से किसान की खुशहाली के लिए सहकारिता की आधारभूत ईकाई ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्प्स) को आर्थिक सुदृढ़ता व सक्षम बनाया जाना सबसे बड़ी जरुरत है । सहकार नेता आमेरा ने कहा कि आज त्रि-स्तरीय सहकारी साख ढाँचे में एक ओर समिति कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, वही दूसरी ओर सहकारी बैंक करोड़ों का आयकर भुगतान कर रहे है जो सहकारिता दर्शन की विरोधाभासी स्थिति को दर्शाता है । उन्होने सरकार एवं सहकारी विभाग से पैक्स कर्मियों के परिवार पालन के लिए नियमित मासिक वेतन भुगतान की प्रामाणिक व्यवस्था के लिए पैक्स में क़ैडर लागू करने की मांग दोहराई हैं । साथ ही पैक्स, लैम्पस, मिनी बैंक एवं सहकारी बैंकों में अनियमितता, गबन, घोटाले, आर्थिक संसाधनों का दुरुपयोग के रोकथाम एवं सुशासन के लिए आंतरिक निरीक्षण, नियंत्रण, परीक्षण, अंकेषण की प्रामाणिक व प्रभावी व्यवस्था पुनः लागू किया जाना एवं प्रबंधन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय किया जाना बहुत जरुरी हो गया हैं ।

नागौर सीसीबी को हुए नुकसान की निष्पक्ष जांच कर प्रभावी समाधान जरुरी

सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने अपने प्रेस बयान में प्रदेश के सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता, सक्षमता व बेहतरी के लिए रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के जारी दिशा निर्देश की पालना में फिट एंड प्रॉपर मानदंडो के तहत योग्य, ईमानदार एवं जवाबदेह प्रबंध निदेशक लगाए जाने की मांग दोहराई हैं, उन्होने सहकारी बैंकों में टू-टियर बैंकिंग व्यवस्था लागू करने, सरकार एवं विभाग से नागौर सीसीबी में पूर्व बैंक प्रबंधन द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता, आपाधापी, अनुचित आर्थिक भुगतान, दोषपूर्ण ऋण वितरण से नागौर सीसीबी को हुए नुक़सान की निष्पक्ष जाँच कर प्रभावी समाधान की जरुरत बताई है ।

रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती की मांग

आमेरा ने सहकारी बैंकों में लम्बे समय से रिक्त पड़े कर्मचारी एवं अधिकारी के पदों पर आईबीपीएस के माध्यम से प्रामाणिक व पारदर्शी भर्ती किए जाने, नागौर सीसीबी सहित लंबित सभी बैंकों में 16वाँ वेतन समझौता लागू करने, नागौर सीसीबी में रिव्यू डीपीसी बैठक सहित सभी सीसीबी में लंबित डीपीसी बैठक करने, सहकारी बैंक कर्मियों को बकाया व लंबित 15दिवस समर्पित अवकाश नक़द भुगतान, रिटायरमेंट पर देय 300 दिवस उपार्जित अवकाश भुगतान सहित जेएआईआईबी व सीएआईआईबी वेतन वृद्धि भुगतान यथावत रखने की सरकार व विभाग से पुरज़ोर मांग की है ।

बैंक कर्मियों के आंदोलन की रूपरेखा की जाएगी तय

सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंको में व्याप्त कुशासन व आपाधापी तथा नियमानुसार सहकारी बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को देय लंबित आर्थिक भुगतान को लेकर बैंक कर्मियों में भारी असंतोष व्याप्त है, इसके लिए शीघ्र ही संगठन की प्रान्तीय बैठक जयपुर में आहुत करवाकर सहकारी बैंक कर्मियों के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी ।

जगह-जगह सहकार नेता का किया स्वागत

डीडवाना स्थित होटल क्लार्क में सहकार नेता आमेरा के स्वागत अभिनंदन के लिए समारोह आयोजित कर जिले के बैंक एवं पैक्स कर्मियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया । आमेरा ने नागौर जिले की विभिन्न बैंक शाखाओं एवं निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति का भी विजिट किया ।

वही सहकार नेता आमेरा का जिले में जगह-जगह शाखाओं एवं पैक्स कर्मियों द्वारा स्वागत कर अपनी वाजिब मांगो से अवगत कराया गया । डीडवाना में दीपक शर्मा, सुरेश अग्रवाल, संजय पारीक, हेमंत जोशी, मिश्रीलाल, गणपत कूकना, कमल महला, गोपाल शर्मा, शुभाष आर्य, अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधियों ने स्वागत किया ।

error: Content is protected !!