मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आहोर में 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

सार 

Rajasthan : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जालोर में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर तथा जालोर जिले में  338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया

विस्तार 

जयपुर, 17 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दो वर्ष पहले जनता ने हमें सेवा के लिए चुना था। हमारे ये दो साल जनकल्याण और प्रदेश के विकास को समर्पित रहे हैं। जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए हमारी सरकार सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दो वर्ष में हुए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए विकास रथ सभी विधानसभाओं में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे उसमें उपलब्ध सुझाव पेटिका में राज्य के विकास से संबंधित अपने सुझाव दें, जिससे आगामी समय में उन कार्यों को पूरा किया जा सके। 
 
श्री शर्मा बुधवार को आहोर (जालोर) में ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविर तथा जालोर जिले के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आज जालोर में 338 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसकेे तहत केशवाना के राजकीय कृषि महाविद्यालय और रानीवाड़ा, चित्तलवाना एवं सांचौर के राजकीय महाविद्यालयों के भवनों तथा हेमागुढ़ा में 33/11 केवी सब स्टेशन और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के कंपोनेंट सी के तहत 8 सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण किया गया। साथ ही, 237 करोड़ रुपये से अधिक राशि के सड़क उन्नयन सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी नींव रखी गई है। इनमें प्रधानमंत्री कुसुम योजना-ए के तहत जिले में 19 सौर ऊर्जा संयंत्रों तथा कंवला में 33/11 केवी सबस्टेशन के भी निर्माण शामिल हैं। 

राज्य सरकार युवाओं के लिए लाएगी नई नीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 76 लाख 18 हजार किसानों को 10 हजार 432 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खातों में भेजी गई है तथा गेहूं की खरीद पर 2025-26 में 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पिछले दो वर्ष में लगभग 10 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है तथा 12 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाई गई हैं। साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाते हुए 132 नए पैकेज जोड़े गए हैं तथा मा वाउचर योजना से अब तक 2 लाख 26 हजार महिलाओं को सुविधा का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राइजिंग राजस्‍थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए जिनमें से 8 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्‍टस की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के लिए शीघ्र ही नई नीति भी लाने जा रहे हैं। 

गोपाल क्रेडिट योजना सहित विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए

सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग के कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, आने वाले समय में भी तेज गति से कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा किया और हर क्षेत्र के विकास में पूरा बजट दिया। आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा जालोर और आहोर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सैनानियों से मुलाकात और दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की। उन्होंने ग्रामीण और शहरी शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों को पट्टे विलेख, गोपाल क्रेडिट योजना सहित विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए। कार्यक्रम में उद्योग राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई, विधायक श्री जीवाराम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!