सार
Jaipur : सहकार नेता आमेरा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा से मुलाक़ात कर समझौते के लम्बित भुगतान लाभ जारी करने मुद्दों के निस्तारण की मांग की

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क । 20 मार्च । सहकारी बैंक कर्मियों के समर्पित अवकाश व उपार्जित अवकाश भुगतान के लिए बैंक प्रबंधन को ही अधिकृत करने की बजट घोषणा स्वीकृति जारी करने तथा भूमि विकास बैंकों के लिए 200 करोड़ की बजट सहायता से ओटीएस लागू करने की घोषणा करने पर ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में यूनियन सचिव भँवर लाल बोसाना एवं अध्यक्ष मुकेश कुमार पीपलीवाल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर कर आभार व्यक्त किया हैं । सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि अरोड़ा से न्यायालय में वाद के लंबित चलते 16वें वेतन समझौते के लाभ से वंचित बैंक कर्मियों को समझौते का लाभ जारी करने, जेआईआईबी व सीएआईआईबी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर देय एक वेतन वृद्धि लाभ यथावत रखने, मूल पद से उच्च पद पर कार्य एवजी स्थानापन्न भत्ता भुगतान करने और आरटीजीएस/एनईएफ़टी/एनईसीएच/ क्लीयरिंग में बैंक अवकाश के दिन कार्य एवजी नक़द भत्ता व अधिसमय भुगतान की स्वीकृति जारी करवाने की मांग की गई थी । जिस पर अरोड़ा ने लंबित कोर्ट केस वाले बैंक कर्मियों को 16वाँ वेतन समझौता लाभ देने, जेआईआईबी/सीएआईआईबी एक वेतन वृद्धि यथावत रखने सहित सभी लम्बित मुद्दों का सकारात्मक निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया हैं।