सार
Jaipur : सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई 54 प्रमुख पहलों के बारे में किया जा रहा जागरुक, सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर की ओर से सीसीबी स्तर पर आयोजित किए जा रहें कार्यक्रम

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 10 दिसम्बर | प्रदेश में सहकार से समृद्धि के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई प्रमुख 54 पहलों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर द्वारा सीसीबी स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार प्रातः 11 बजे कार्यक्रम शुरु कर कार्यक्रम का सामान्य परिचय एवं उद्देशय से अवगत करवाने के उपरांत 12 बजे तक सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई प्रमुख पहलों से अवगत करवाया जाएगा । इसी प्रकार 1 बजे तक गतिविधियों में विविधता लाने की आवश्यकता और पैक्स को बहुउद्देश्यीय सोसायटी के रूप में विकसित करने के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा बनाई गई बहुराज्य सहकारी समितियों यथा बीज, जैविक और निर्यात की जानकारी दी जाएगी । इसके अलावा 2 बजे तक प्रश्नोउत्तर सत्र का आयोजन कर खुली चर्चा की जाएगी। इनमें टोंक में 5 दिसंबर, अजमेर, नागौर 6 दिसंबर, चुरु, भरतपुर, जोधपुर, में 7 दिसंबर, झुन्झुनू, भीलवाड़ा, पाली में 9 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही आज 10 दिसंबर को जयपुर, बुन्दी, जालोर सीसीबी में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसी प्रकार 11 दिसंबर को कोटा, सिरोही, 12 दिसंबर को बांरा, बाड़मेर, 13 दिसंबर को सवाई माधोपुर, झालावाड़ एवं जैसलमेर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

3 दिसंबर के निर्णयानुसार कार्यक्रम का आयोजन
सहकारी प्रबंध संस्थान जयपुर में गत 3 दिसंबर को सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) भोमाराम की उपस्थिती में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिला स्तर पर शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रमुखों,कार्मिको, पैक्स के व्यवस्थापकों के लिए कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया हैं, जिसके लिए प्रशिक्षण कक्ष में 100-120 व्यक्तियो की बैठने की सुविधा, मल्टीमिडिया प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर व साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, प्रशिक्षण के लिए 100-120 प्रशिक्षणार्थियों को तय तिथि व समय पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए गए है।