सार
Jodhpur : एक साथ 100 नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों स्वीकृत, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर से प्रथम पांच वर्ष के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध कराने के निर्देश, राज्य सरकार स्तर से संचालन एवं सृजन के लिए नहीं दी जाएगी कोई आर्थिक सहायता

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 29 सितम्बर | प्रदेश के जोधपुर जिले में एक साथ 100 नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) स्वीकृत की गई हैं । इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) मंजू राजपाल ने स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिया हैं । जिसके मुताबिक जिले की विनायकपुरा, मैलाणा, बोडवी खुर्द, खिरजा फतेहसिंह, लुम्बाणसर, खिरजा तिबना, खिरजा आशा, धीरपुरा, कनोडिया पुरोहितान, गोगादेवगढ़, बावड़ी, लवारन, भालू अनोपगढ़, जवाहरनगर, दूधाबेरा, जुडिया, ढाढणिया भायला, भांडू चारणान, जीयाबेरी, चिडवाई, कुई जोधा, मेलवा, भालू रतनगढ़, सुखमण्डला, ठाडिया, रामसिंह नगर, रामसर, लोडता हरिदासोता, राजसागर, देवानिया, बन्नो का बास, गोपालपुरा, पंडितों का बास, हमीर नगर, लूणावास खारा, पालडी राणावता, गादेरी, धोरु, ढंढोरा, उदयसर, हनवंतनगर, सेवकी खुर्द, सेवकी कलां, मानसागर, हरढाणी, जैतियावास, नांदिया जाजडा, कागल, बाडा कलां, फिटकासनी, कांकाणी, जवासिया, बडला नगर, सर, लोलावास, गुजरावास खुर्द, आकथली, समराथल नगर, गिंगाला, भाकरो की ढाणी, धुंधाड़िया, डाबरी, किंजरी, हरलाया, खाबड़ा कल्लां, सिरमण्डी, नेवरा रोड, ओसियां, पंडितजी की ढाणी, सारण नगर, रुढकली, खेडी सालवा, दांतीवाडा, सोडेरे की ढाणी, जालेली फौजदारा, पालडी मांगलिया, तापू, रावतसर, रामनगर, रामगढ़, पुगलिया, गेननगढ़, सालोडी, महादेव नगर, भैंसेरे चवण्डियाली, चौपासनी चारणान, मीनो की ढाणी, रामनगर, जसनाथ बाड़ी, चन्दालियां, मालूंगा, खुडियाला, धोलियानागर, भाटेलाई पुरोहितान, गाजनावास, तिलवासनी, दईजर, कजनाउॅ कलां, उमादेसर एवं कोनरी ग्राम पंचायत स्तर पर नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति गठित की जाएगी । साथ ही, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर से प्रथम पांच वर्ष के लिए कार्यालय भवन उपलब्ध कराने के साथ-साथ 1500 वर्ग मीटर का निःशुल्क भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा । जबकि राज्य सरकार स्तर से संचालन एवं सृजन के लिए कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी ।