एफआईजी और सीबीएस की निर्बाध सेवाओं के लिए अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक ने लिखा पत्र

सार 

Jaipur : निर्बाध एफआईजी सेवायें सुनिश्चित करवाने के लिए अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक ने रील जयपुर प्रबंध निदेशक और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक को भेजी पत्र की प्रतिलिपी

File Photo

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 26 जून | राज्य की ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण (ST Loan) वितरण तथा वर्ष 2024-25 में वितरित रबी सीजन के ऋण की वसूली का कार्य किया जा रहा हैं । जबकि ऋण का चुकारा करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित हैं, को देखते हुए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने प्रोजेक्ट मैनेजर, टीसीएस (TCS) सीबीएस (CBS) एवं एफआईजी (FIG) टीम को पत्र लिखा हैं । जिसके मुताबिक खरीफ ऋण वितरण 2025 एवं वसूली का कार्य सर्वोच्च स्तर पर होने के कारण एफआईजी एवं सीबीएस का सुचारू एवं निर्बाध संचालन अति महती आवश्यकता है। उन्होने पत्र के जरिए राज्य के 30 सहकारी बैंकों के लिए एफआईजी पोर्टल एवं सीबीएस सेवाओं को शनिवार एवं रविवार (28 जून एवं 29 जून) को भी प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया हैं । साथ ही, उन्होने बताया हैं कि इस अवधि के दौरान टीसीएस सीबीएस एवं टीसीएस एफआईजी दोनों टीमों की हेल्पडेस्क टीम अन्य दिवस के समान ही किसी भी समस्या के समाधान के लिए भी उपलब्ध रहेंगी।

error: Content is protected !!