अनिल विश्नोई को मिला अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार

जोधपुर सीसीबी  प्रबंध निदेशक अनिल विश्नोई

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 6 जून | राजस्थान सहकारिता सेवा (Rcs) के संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी शुद्धोधन उज्जवल वर्तमान में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड जोधपुर में पदस्थ हैं, उन्हें अपनी सेवा के 33 दिवस के उपार्जित अवकाश (P.L.) की स्वीकृति मिली हैं । इस संबंध में सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (Joint Secretary) दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उज्जवल को 33 दिवस उपार्जित अवकाश 26 मई से लेकर 27 जून की स्वीकृति मिली हैं, इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार जोधपुर सीसीबी में प्रबंध निदेशक पद पर पदस्थ अनिल विश्नोई को सौंपा गया हैं, साथ ही उज्जवल के अवकाश से लौटने तक अतिरिक्त कार्यभार संपादित करने के निर्देश दिए गए है |

error: Content is protected !!