नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के जोनल ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी बने अनिल माथुर

सार 

Rajasthan : नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) की 21वीं जनरल काउंसिल की बैठक में निर्वाचित केंद्रीय कार्य समिति में अनिल माथुर को राजस्थान एवं उत्तराखंड का अतिरिक्त अंचल संगठन सचिव किया नियुक्त

विस्तार 

जयपुर, । डिजिटल डेस्क | 11 जुलाई | नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) की 21वीं जनरल काउंसिल की बैठक वृंदावन, मथुरा उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई। जिसके पश्चात निर्वाचित केंद्रीय कार्य समिति में अनिल माथुर को राजस्थान एवं उत्तराखंड का अतिरिक्त अंचल संगठन सचिव (additional zonal organization Secretary) नियुक्त किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश बैंक वर्कर महासचिव संतोष लखन ने बताया कि अनिल माथुर लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कर्मचारी हितों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत हैं । उनकी इस नियुक्ति से राजस्थान एवं उत्तराखंड में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा बैंक कर्मचारियों की आवाज और सशक्त होगी। राजस्थान प्रदेश बैंक वर्कर महासचिव संतोष ने राजस्थान प्रदेश इकाई की ओर से अनिल माथुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

error: Content is protected !!