बैंकिंग सहायक भर्ती में सभी पैक्स कर्मियों को मिले आवेदन के समान अवसर – आमेरा

सार

Jaipur : सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में पैक्स यूनियन प्रतिनिधियों ने आज जयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक दिनेश शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को पदस्थापन की बधाई देकर पैक्स कर्मियों के विभिन्न मुद्दो से कराया अवगत

CCB प्रबंध निदेशक  दिनेश शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर पदस्थापन की बधाई देते हुए प्रतिनिधित्व

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 22 जनवरी | जिले में सहकारी साख सरंचना की मध्यस्थ इकाई केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) में प्रबंध निदेशक की कमान दिनेश शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी की कमान राजस्थान सहकारिता सेवा (Rcs) संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को मिलने पर सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन सचिव सोहन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह नरूका सहित प्रतिनिधित्व ने सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी हैं । साथ ही यूनियन की ओर से जयपुर जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां कर्मचारियों की लंबित मांगो से प्रबंध निदेशक एवं अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया है।

इस दौरान प्रतिनिधित्व ने प्रतिस्पर्धात्मक एवं चुनौतीपूर्ण बैकिंग परवेशी में पैक्स कर्मियों का कैडर गठन प्रक्रिया को समय की मांग बताते हुए जयपुर की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापकों के 139 रिक्त पदों को सहायक व्यवस्थाक की स्क्रीनिंग के जरिए भरे जाने के साथ-साथ सहकारी बैंकों में बैकिंग सहायक सीधी भर्ती में प्रक्रिया में पैक्स कर्मियों की आयु सीमा, स्क्रीनिंग व अनुभव की बाध्यता पर पुर्नविचार की मांग रखी, जिस पर सूरज भान सिंह आमेरा ने भी प्रबंध निदेशक के समक्ष बैंकिंग सहायक भर्ती में सभी पैक्स कर्मियों को आवेदन के समान अवसर मिलने की जरुरत जताई है।

सीसीबी में अधिशासी अधिकारी संयुक्त राजेन्द्र कुमार मीणा को पदस्थापन की बधाई देते हुए प्रतिनिधित्व 

इसके अलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य की भूमि बेचान, नामान्तरण, विक्रय आदि की प्रक्रिया में पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा किसान की संबंधित पैक्स से अदेय प्रमाण पत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए जान का मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाकर आदेश जारी करवाने की मांग दोहराई है।

एमडी की ओर से मिला सकारात्मक आश्वासन

सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा के नेतृत्व में प्रबंध निदेशक के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई, इस दौरान पैक्स कर्मियों के प्रति सहकार सहयोग करने, पैक्स में कामन सर्विस सेंटर (CSC) सुविधा एवं सेवाएं चालू कर लेन-देन के लिए ई-मित्र पोर्टल पर समिति का खाता लिंक करवाने, ई-मित्र पोर्टल बैंक सूची में जिला सहकारी बैंक (Dccb) का नाम दर्ज करवाने एवं पैक्स को सक्षम, सुदृढ़ बनाने के लिए सहकार से समृद्धि कार्यक्रम में विविध व्यवसाय प्रकल्प शुरू करने, तीन नव स्थापित केंद्रीय संस्थाओं से जुड़ने आदि विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप की गई । जिसके उपरांत प्रबंध निदेशक ने वाजिब मांगों के निराकरण का सकारात्मक आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!