सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को दो-दो अतिरिक्त साड़ी अथवा पोशाक मिलेंगी

जयपुर, 21 जून। प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को 2-2 अतिरिक्त सेट साड़ी अथवा स्थानीय पोशाक जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन पोशाकाें की खरीद के लिए 9.92 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान का अनुमोदन कर दिया है। 
प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान के सभी 62,020 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कुल 2,48,080 साड़ियों अथवा पोशाकों के लिए प्रति इकाई 400 रूपए की दर से 9.92 करोड़ रूपए से अधिक व्यय होंगे। सभी पोशाकों पर पोषण अभियान का लोगो लगाना आवश्यक होगा। 
error: Content is protected !!