सार
Jaipur : अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर का पद अतिरिक्त कार्यभार के हवाले, शुद्धोधन उज्जवल को सहकारिता विभाग ने आज सुबह आदेश जारी कर किया एपीओ
जोधपुर स्थित सहकार भवन (File Photo MKM News Rajasthan)
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क । 13 अक्टूबर । सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने सोमवार सुबह एक आदेश जारी कर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर के पद पर पदस्थ सहकारिता सेवा के अधिकारी (Rcs) शुद्धोधन उज्जवल को एपीओ कर दिया । यह आदेश सहकारिता गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एपीओ आदेश में कारणों का खुलासा नहीं होने से कयासबाजी का दौर चलता रहा।
सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव (joint secretary) प्रहलाद सहाय नागा ने आज एक आदेश जारी कर सहकारिता सेवा के अधिकारी शुद्धोधन उज्जवल को अग्रिम आदेश तक आदेशों की प्रतीक्षा (एपीओ) में कर अपनी उपस्थिती सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) कार्यालय जयपुर में देने निर्देश जारी किए हैं ।
गौरतलब हैं कि 27 अगस्त 2022 को इसी तरह एक आदेश जारी कर सहकारिता विभाग के जोधपुर खंड के इसी पद पर पदस्थ सहकारिता सेवा के अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी भोमाराम को भी एपीओ किया था । जिसके उपरांत शुद्धोधन उज्जवल के पास ही अब तक इस पद का कार्यभार रहा हैं । अब अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज देवेन्द अमरावत को आगामी आदेशों तक दिया गया हैं । हालांकि देवेन्द अमरावत पिछले कई सालों से अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक जोधपुर में ही एक ही पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है। अब इस महत्वपूर्ण पद पर सरकार किस अधिकारी को पदस्थापित करेगी, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।