पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में प्रभावी निगरानी के लिए प्रत्येक सीसीबी स्तर पर नियुक्त होगा एक विशेष अधिकारी

सार 

Rajasthan : पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में पात्र 302 पैक्स की DLMIC अनुशंषा करवाने एवं FVR से शेष 23 पैक्स FVR पूर्ण करने के साथ Pacs को E-Pacs घोषित करवाने तथा दैनिक कार्यो का ERP Software पर इंद्राज करने में सहयोग के लिए 5-6 पैक्स पर एक क्लस्टर का गठित किए जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही के लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने किया निर्देंशित

File Photo

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 26 अप्रैल | प्रदेश में केंद्र प्रवर्तित पैक्स कंप्यूटराइजेशन परियोजना की समीक्षा बैठक सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) की अध्यक्षता में आयोजित होने के पश्चात राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक की ओर से 23 अप्रैल को कार्यवाही विवरण जारी किया हैं, जिसके मुताबिक पात्र 302 पैक्स की प्राथमिकता से ऑडिट करवाकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (DLMIC) अनुशंषा करवाने एवं नवगठित पैक्स को इस योजना में शामिल किए जाने से संबंधित मार्गदर्शन नाबार्ड एवं केंद्र सरकार से प्राप्त करने की अपेक्षित कार्यवाही शीर्ष सहकारी बैंक स्तर से करवाने के साथ प्रदेश में 6781 पैक्स में से FVR से शेष 23 पैक्स FVR अविलम्ब पूर्ण करने तथा पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में विभिन्न चरणों के अंतर को समाप्त कर 30 जून 2025 तक समस्त 6781 पैक्स को गो-लाइव कराने के निर्देश प्रदान किए गए हैं,

इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 में पैक्स ऑडिटर्स की नियुक्ति अप्रैल माह तक पूर्ण कर ऑन-सिस्टम ऑडिट व लेगेसी ऑडिट का कार्य समानान्तर रूप से करने के लिए ऑडिटर्स को निर्देशित करने के साथ, आवश्यकता होने पर ऑडिटर्स को ऑन-सिस्टम ऑडिट का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर निर्धारित ऑन-सिस्टम ऑडिट के लक्ष्यों की पूर्ति समय-सीमा के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं ।

कार्यवाही विवरण के अनुसार, राज्य की समस्त गो-लाईव पैक्स में दैनिक वाउचर पोस्टिंग व डे-एण्ड के लिए पैक्स व्यवस्थापकों को पाबंद कर प्रभावी निगरानी के लिए प्रत्येक केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) स्तर पर एक अधिकारी विशेष को नियुक्त करने के उपरांत निर्धारित डे-एण्ड के लक्ष्यों को समय-सीमा से पूर्व ही प्राप्त करने के लिए अपेक्षित कार्यवाही केन्द्रीय सहकारी बैंक व सिस्टम इंटीग्रेटर स्तर से पूर्ण करवाने एवं राज्य की पैक्स को ई-पैक्स घोषित किये जाने के लिए संबंधित जिला उप-रजिस्ट्रार को अधिकृत करने एवं सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन की सुनिश्चितता करने के लिए निर्देशित किया गया हैं ।

ERP सॉफ्टवेयर पर इंद्राज के लिए गठित होगा एक क्लस्टर

केंद्र सरकार की पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना में दैनिक कार्यो का ERP सॉफ्टवेयर पर इंद्राज करने में सहयोग के लिए 5-6 पैक्स पर एक क्लस्टर का गठन कर, प्रत्येक क्लस्टर पर ऑपरेटर का चयन करने के साथ ऑपरेटर के वेतन हेतु फण्ड की व्यवस्था के लिए अपेक्षित कार्यवाही अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) एवं शीर्ष सहकारी बैंक स्तर से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

error: Content is protected !!