सार
Rajasthan : आम सभा में नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक एवं नवनियुक्त महाप्रबंधक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वही इसी माह सेवानिवृत होने वाली श्रीमती शोभिता शर्मा का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनके सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना सदस्यों ने की
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 19 जनवरी | राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक (SLDB) की 60वीं साधारण सभा प्रशासक श्रीमति शोभिता शर्मा अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, बैंक की गत ऑडिट अनुपालना की पुष्टि, बैंक के वर्ष 2023-24 के आय व्यय एवं अंतिम लेखों की पुष्टि एवं आगामी वर्ष के बजट का अनुमोदन किया गया । इसी तरह वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित ऋण वितरण कार्यक्रम में 250 करोड़ का अनुमोदन भी सर्वसम्मति से किया गया ।
शनिवार को नेहरु सहकार भवन के सभागार में आयोजित आमसभा के दौरान सदस्यों की ओर से राज्य सरकार द्वारा किसानों का सम्पूर्ण अवधिपार ब्याज के राहत प्रावधान सहित एकमुशत समझौता योजना अविलम्ब लागू करने, पीएलडीबी में कार्मिक भर्ती तत्काल करने, राज्य सरकार की बजट घोषणानुसार ऋण वितरण करने के लिए सभी बैंकों को लक्ष्य अविलम्ब आवंटित करने और नाबार्ड द्वारा पर्याप्त मात्रा में रिफाइनेंस उपलब्ध करवाया जाने की मांग उठाई गई । वही ऋण असंतुलन के कारण बैंकों की निरंतर कमजोर होती जा रही स्थिति पर लगाम लगाने का सुझाव भी दिया गया ।
इस दौरान राज्यपाल प्रतिनिधि के तौर पर वित्त विभाग के लेखाधिकारी भानुप्रताप गर्ग सहित चित्तौड़गढ़ पीएलडीबी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, कोटा पीएलडीबी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़, चूरु पीएलडीबी अध्यक्ष ईशरराम डूडी, सीकर पीएलडीबी अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, अजमेर पीएलडीबी अध्यक्ष चेतन चौधरी ने भाग लिया । अंत में नवनियुक्त प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र प्रसाद एवं नवनियुक्त महाप्रबंधक श्रीमती उषा सत्संगी ने उपस्थित सदस्यों का आभार जताया ।
तीन पीएलडीबी सम्मानित
नेहरु सहकार भवन के सभागार में राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की आयोजित आमसभा में वर्ष 2023-24 के दौरान वसूली कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रहने वाली चित्तौड़गढ़ पीएलडीबी, द्वितीय स्थान पर रहने वाली बीकानेर पीएलडीबी, तृतीय स्थान पर रहने वाली नागौर पीएलडीबी को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।