सहकारिता विभाग के 5 अधिकारियों का हुआ रिक्त पदों पर पदस्थापन

सार 

Rajasthan : सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव ने रिक्त पदों पर पांच सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारियों का किया पदस्थापन

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 20 मई | प्रदेश के सहकारिता विभाग में आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में चल रहें पांच अधिकारियों का रिक्त पदों पर पदस्थापन किया गया हैं, इस संबंध में सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (joint secretary) दिनेश कुमार जांगिड़ की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जगदीश कुमार सुथार को उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बाड़मेर एवं तब्बसुम कुरैशी को सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व), अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर तथा श्रीमती अल्का द्विवेदी को चुरू केंद्रीय सहकारी बैंक में अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी लगाया गया हैं, इसी प्रकार अशोक दीप पिंगोलिया को सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियॉ कोटपूतली-बहरोड, के अलावा सुरेन्द्र कुमार चौधरी को कॉनफैड जयपुर में प्रतिनियुक्ति सहायक रजिस्ट्रार लगाया गया हैं

error: Content is protected !!