4 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे सहकारी बैकों को 40 करोड़ की राशि जारी

सार 

Rajasthan : प्रदेश के केंद्रीय सहकारी बैकों को 40 करोड़ की राशि 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे जारी, यह राशि 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्राप्त वसूली के एवज में सरकार स्तर से हुई जारी

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 18 अगस्त | राज्य में केंद्रीय सहकारी बैकों (CCB) द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के जरिए किसानों को सरकार की ब्याज मुक्त योजना में अल्पकालीन फसली ऋण (ST Loan) वितरित किया जाता हैं, जिसकी किसानों से समयबद्ध वसूली प्राप्त होने पर राज्य सरकार से 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान और भारत सरकार से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाता हैं । इसके क्रम में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) के उप महाप्रबंधक (परिचालन) रितेश जैन ने एक आदेश जारी कर बताया कि शीर्ष सहकारी बैंक में 29 सीसीबी के संधारित चालू खाते में 40 करोड़ राशि ट्रेजरी द्वारा सीधे जमा की गई हैं । साथ ही, 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे जारी राशि में से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों को देय 2 प्रतिशत मार्जिन राशि तत्काल जारी किए जाने के निर्देशित किया हैं ।

सर्वाधिक जयपुर को और न्यूनतम सिरोही को जारी राशि

प्रदेश के केंद्रीय सहकारी बैकों को 40 करोड़ की राशि 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान पेटे जारी की गई हैं । यह राशि 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्राप्त वसूली के एवज में जारी की गई हैं । जिसके मुताबिक सर्वाधिक जयपुर सीसीबी को 2 करोड़ 90 लाख, भीलवाड़ा सीसीबी को 2 करोड़ 22 लाख, बाड़मेर सीसीबी को 2 करोड़ 14 लाख, जोधपुर सीसीबी को 2 करोड़ 6 लाख, सीकर सीसीबी को 2 करोड़ 4 लाख तथा चित्तौड़गढ़ सीसीबी को 1 करोड़ 95 लाख, हनुमानगढ़ सीसीबी को 1 करोड़ 78 लाख, श्रीगंगानगर सीसीबी को 1 करोड़ 77 लाख, अलवर सीसीबी को 1 करोड़ 74 लाख, झालावाड़ सीसीबी को 1 करोड़ 61, कोटा सीसीबी को 1 करोड़ 58 लाख, बीकानेर सीसीबी को 1 करोड़ 50 लाख, पाली सीसीबी को 1 करोड़ 50 लाख, झुंझुनूं सीसीबी को 1 करोड़ 42 लाख, जालौर सीसीबी को 1 करोड़ 38 लाख, उदयपुर सीसीबी को 1 करोड़ 18 लाख, नागौर सीसीबी को 1 करोड़ 17 लाख, सवाई माधोपुर सीसीबी को 1 करोड़ 15 लाख, अजमेर सीसीबी को 1 करोड़, बूंदी सीसीबी को 1 करोड़, इसी प्रकार दौसा सीसीबी को 95 लाख, बारां सीसीबी को 94 लाख, टोंक सीसीबी को 91 लाख, भरतपुर सीसीबी को 86 लाख, चूरू सीसीबी को 85 लाख, बांसवाड़ा सीसीबी को 68 लाख, जैसलमेर सीसीबी 59 लाख, डूंगरपुर सीसीबी को 45 लाख, सिरोही सीसीबी को 42 लाख की राशि आवंटित की गई हैं ।

error: Content is protected !!