24वें राज्य स्तरीय ‘को-ऑप स्पोर्ट्स 2025’ का हुआ समापन

सार 

Rajasthan : 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लेकर खेल भावना और आपसी समन्वय का उत्कृष्ट परिचय दिया, स्पेक्ट्रम की आमसभा और नवीन कार्यकारिणी का भी हुआ गठन

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क |  29 दिसम्बर | राज्य के बाड़मेर जिले में स्पेक्ट्रम द्वारा इस बार तीन दिवसीय ‘राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स’ का आयोजन किया गया । इसका समापन रविवार को बाड़मेर स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में किया गया । समापन समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह लूणसिंह झाला, विशिष्ट अतिथियों के तौर पर जोधपुर सीसीबी प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई, पाली सीसीबी प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला, एआईसी स्टेट मैनेजर हरगोविंद मान एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पाली जितेंद्र कुमार ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एवं सीसीबी प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया । वही इस खेलकूद प्रतियोगिता में सहकारी बैंकों के कर्मियों की खेल भावना, अनुशासन और सहयोग की भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंत में प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व पदक प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

इसके अलावा, जोधपुर सीसी स्पेक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि स्पेक्ट्रम की आमसभा और नवीन कार्यकारिणी का भी किया गया । इसमें गत आमसभा की कार्यवाही का अनुमोदन, वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । साथ ही, नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष के तौर पर सुनीता राजपाल, महासचिव के तौर पर प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष के तौर पर डॉ. शिवशरण गुर्जर को निर्वाचित किया गया ।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दिखा जोश

हाई स्कूल ग्राउंड, बाड़मेर क्लब एवं पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में 100 मीटर व 400 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दूसरे दिन कैरम, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के लीग मैच संपन्न हुए। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस हाई स्कूल ग्राउंड से बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लेकर खेल भावना और आपसी समन्वय का उत्कृष्ट परिचय दिया।

error: Content is protected !!