सार
Rajasthan Assembly : विधायक श्री हरलाल सहारण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सहकारिता मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चूरू में विगत पांच वर्षों में 11 सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गई है।

विस्तार
जयपुर, 3 मार्च। विधानसभा क्षेत्र चूरू में प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रावधानों के अंतर्गत सहकारी समितियों के नवीन गोदामों के निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में 500 मिलियन क्यूबिक फीट क्षमता के 100 एवं 250 मीट्रिक टन क्षमता के 50 नए गोदाम स्थापित करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही प्रदेश के 100 जीर्ण- शीर्ण गोदाम भवनों को भी राज्य सरकार द्वारा पुनर्निर्मित किया जाएगा। सहकारिता मंत्री सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के गठन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे प्रदेश में 1 हजार से अधिक नवीन दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र चूरू में प्रस्ताव प्राप्त होने पर परीक्षण उपरांत दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का गठन कर दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री हरलाल सहारण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सहकारिता मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चूरू में विगत पांच वर्षों में 11 सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी की गई है। जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चूरू में संचालित 26 सहकारी समितियों के भवन व गोदाम विद्यमान हैं। जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र चूरू में विगत पांच वर्षों में 1 सहकारी समिति (नाकरासर ग्राम सेवा सहकारी समिति) में भवन व गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें गोदाम निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। जिसका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।