समिति अध्यक्ष के निधन पर दी श्रद्धांजलि

बाड़मेर 12 जून। कपूरड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति संचालक बोर्ड की आयोजित मिटिंग में समिति के अध्यक्ष मोहनसिंह राठौड़ के निधन पर समिति कार्यालय में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर खूमानसिंह पूरोहित कार्यवाहक समिति अध्यक्ष, रायचन्दराम सारण पूर्व सरपंच, नेनाराम पाबड़ा, गेनराराम, पोलाराम, पूनमाराम और समिति व्यवस्थापक रमेश सारण ने पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा।

error: Content is protected !!