बाड़मेर, 07 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयो की उपस्थिति पंजिकाओं की जांच की। इस दौरान 170 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) कल्लाराम मीना के नेतृत्व में सूर्य बहादूर वर्मा, मांगीलाल मीना, हेमपाल गुर्जर एवं मोहम्मद वकील ने बाड़मेर जिले के निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टरों की जांच की। इस दौरान जिला स्तर पर 161 राजपत्रित अधिकारियो में से 65 एवं 578 अराजपत्रित कर्मचारियो में से 105 कार्मिको के अनुपस्थित मिलने पर उनकी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की गई। बाड़मेर जिले में राजपत्रित तथा अराजपत्रित कार्मिको की अनुपस्थिति का प्रतिशत क्रमशः 40.37 एवं 18.16 फीसदी रहा। निरीक्षण दल ने बाड़मेर जिले के पुलिस, परिवहन, जलदाय विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायतीराज, राजस्व विभाग, डिस्काम एवं खान विभाग से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियांे से आवश्यक विचार-विमर्श भी किया।