बाडमेर । डिजिटल डेस्क | 27 मई | दी बाड़मेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (CCB) की नोखड़ा शाखा अंतर्गत संचालित नोख ग्राम सेवा सहकारी समिति (Pacs) द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में खेती-किसानी के लिए अल्पावधि फसली ऋण मुहैया कराया जा रहा हैं, समिति व्यवस्थापक जेठाराम भादु ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना बकाया अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण जमा करवाने पर नया ऋण दिया जा रहा है। समिति कार्यक्षेत्र के गांवों से 1732 ऋणी किसान जुड़े हुए हैं, जिनमें से अब तक 669 किसानों 2 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया हैं, इसी तरह नोखड़ा, आडेल एव छोटू ग्राम सेवा सहकारी समितियो में भी ऋण वितरण का कार्य प्रारम्भ है।