अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सार 

Barmer : सीसीबी प्रधान कार्यालय में आयोजित सहकार संगोष्ठी के दौरान “सहकारिता में सहकार”, “सहकार से समृद्धि” अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

सीसीबी प्रधान कार्यालय में आयोजित सहकार संगोष्ठी (Mkm News Rajasthan)

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 5 जुलाई | सहकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रदेशभर में चलाए जा रहे “वृहद पौधरोपण अभियान” के तहत आज बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक (BCCB) के प्रधान कार्यालय से लेकर ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में पौधारोपण किया गया । साथ ही, सीसीबी प्रधान कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में “एक सहकार संगोष्ठी” का आयोजन किया गया । जिसमें जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में व्यवसाय विविधीकरण यथा पीडीएस, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), कस्टम हायरिंग सेंटर, किसान समृद्धि केंद्र इत्यादि पर फोकस करने की जरूरत बताते हुए सीसीबी अधिशासी अधिकारी (E.O.) हरिराम पूनिया ने कहा कि इन व्यवसाय विविधीकरण से ग्राम सेवा सहकारी समितियों की आय में वृद्धि होगी और समितियों की आर्थिक स्थिती में इजाफा होगा ।

सीसीबी प्रधान कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते सीसीबी अधिकारी एवं कार्मिक (Mkm News Rajasthan)

वही वरिष्ठ प्रबंधक जगदीश चंद्र, राजेश सिंह, चेनाराम, मूलाराम आदि ने भी अपने विचार संगोष्ठी में व्यक्त किए। इस दौरान सीसीबी कर्मचारियों, अधिकारियों सहित ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों एवं कृषकों द्वारा भाग लिया गया । इसके अलावा, सीसीबी की पादरू शाखा में प्रबंध निदेशक (M.D.) वासुदेव पालीवाल द्वारा पौधारोपण किया गया ।

सीसीबी शाखा गुड़ामालानी परिसर में पौधारोपण करते सहायक अधिषासी अधिकारी दजाराम चौधरी एवं समिति व्यवस्थापक गण (Mkm News Rajasthan)

इसी तरह सीसीबी गुड़ामालानी, गिड़ा, बालोतरा, चौहटन, सेड़वा, नोखड़ा, सिणधरी शाखा सहित धौरीमन्ना ग्राम सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक भंवरलाल विश्नोई ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया हैं ।

विभिन्न योजना की प्रदान की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंत्रालय द्वारा मनाया जा रहे सप्ताह के अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सीसीबी प्रधान कार्यालय में आयोजित सहकार संगोष्ठी के दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक अमराराम पटेल ने सहकारिता में सहकार, सहकार से समृद्धि अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

धौरीमन्ना ग्राम सेवा सहकारी समिति में पौधारोपण करते शाखा प्रबंधक भंवरलाल विश्नोई एवं ऋण पर्यवेक्षक भागीरथराम विश्नोई (Mkm News Rajasthan)
error: Content is protected !!