सार
Barmer : सीसीबी प्रबंध निदेशक पद का कार्य ग्रहण करने के उपरांत अनिल विश्नोई ने सीसीबी के समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक लेकर पैक्स कंप्यूटराईजेशन को गंभीरता से लेने और अवधिपार व एनपीए ऋणों की सख्त वसूली के दिए निर्देश

विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 8 जनवरी | जिले में स्थित बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की बालोतरा एवं बाड़मेर जिले में संचालित समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधकों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक प्रबंध निदेशक अनिल विश्नोई द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आयोजित की गई । इसको लेकर सीसीबी मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी ने बताया कि 5 जनवरी को बाड़मेर जिले की शाखाओं तथा 6 जनवरी को बालोतरा जिले के शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें अवधिपार व एनपीए ऋणों की वसूली को गंभीरता से लेने के साथ-साथ अमानतों के लक्ष्यों की पूर्ति, कासा अमानतों का स्तर बढ़ाने, ऋण विविधीकरण करने, केवाईसी व सीकेवाईसी मानदंडों की पालना करने तथा पैक्स कंप्यूटरीकरण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इस दौरान बैंक अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक भंवरलाल बिश्नोई, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह व जगदीश जागरीवाल भी उपस्थित रहे।
सभी शाखा प्रबंधकों को दिए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
सीसीबी प्रबंध निदेशक अनिल बिश्नोई ने चालू वित्त वर्ष के तीन त्रैमास समाप्त होने के उपरांत भी वसूली की कमजोर स्थिति पर असंतोषजनक जाहिर करते हुए वसूली में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि अवधिपार व एनपीए ऋणों का अत्यधिक स्तर बैंक की सेहत के लिए ठीक नहीं है ।
पैक्स कंप्यूटरीकरण को गंभीरता से लिया जाए
पैक्स कंप्यूटरीकरण में प्रथम चरण में चयनित 397 पैक्स में से नाम मात्र पैक्स का ही E-PACS होना इसके प्रति गंभीर नहीं होना दर्शाता है। जिन समितियों द्वारा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है या जो नियमित प्रविष्ठियां कर Day-End नहीं कर रही है उनको शाखा प्रबंधक पाबंद करें तथा जो सूचनाएं बकाया है वह उपलब्ध करवाने हेतु निरंतर मॉनिटरिंग कर सभी पैक्स को Go-Live करवाते हुए E-Pacs घोषित करवाए तथा डायनेमिक डे एंड करें।
निरीक्षण के लिए कैलेंडर जारी
बालोतरा एवं बाड़मेर जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की 20 शाखाओं के अंतर्गत संचालित 445 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निरीक्षण के लिए गत दिनों सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा वार्षिक निरीक्षण कैलेंडर भी जारी किया गया है । जिसमें सीसीबी की समस्त शाखाओं के ऋण पर्यवेक्षकों एवं सहायक अधिशासी अधिकारी को 31 मार्च 2026 तक निरीक्षण पूर्ण कर, रिपोर्ट सीसीबी प्रधान कार्यालय के देने के निर्देश भी प्रदान किए गए है ।


