
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 20 मार्च I खरीफ फसल, 2022 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋण पेटे बकाया राशि की जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। रावतसर जीएसएस व्यवस्थापक राऊराम चौधरी ने बताया कि खरीफ फसल, 2022 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋण का चुकारा 31 मार्च तक किया जाना आवश्यक है। रावतसर जीएसएस के सभी ऋणी सदस्य अपनी बकाया अल्पकालीन फसली ऋण राशि अंतिम तिथि से पूर्व सहकारी समिति में जमा करवाकर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय पर ऋण चुकाने के लिए देय ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त कर सके। समय पर ऋण नही चुकाने की स्थिति में ऋण अवधिपार हो जायेगा, जिससे ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त नही होगा ।


