बाड़मेर के नोखड़ा में नई तहसील को मंजूरी

जयपुर, 31 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले के नोखड़ा में नवीन तहसील के सृजन को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही तहसील कार्यालय से संबंधित राजस्व कार्यों के निष्पादन में आसानी होगी। नवीन तहसील नोखड़ा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 12 पटवार मण्डल एवं 113 राजस्व ग्राम शामिल होेंगे। 
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के नोखड़ा में नई तहसील खोलने की स्वीकृति दी है।
error: Content is protected !!