सार
Barmer : नागडदा ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक श्रवणसिंह को सीसीबी ने दिया कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षण का अतिरिक्त कार्यभार, साथ ही 15 पैक्स में निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक के लिए किया निर्देशित

विस्तार

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 12 मार्च | जिले की शिव कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में पैक्स कंप्यूटराईजेशन योजना की चिंतनीय स्थिती को सुधारने एवं अत्यधिक अवधिपार ऋण की वसूली करने के साथ शिव क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए सीसीबी प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल ने नागडदा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक श्रवणसिंह को बीसीसीबी की शिव शाखा में कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद का कार्यभार दिया है। साथ ही, निर्देशित किया हैं कि नागडदा व्यवस्थापक अपने कार्य के साथ-साथ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिव शाखा में अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद का कार्य संपादित करेंगे ।
42 पैक्स में से 15 पैक्स का ऋण पर्यवेक्षक करेगे निरीक्षण
सीसीबी की ओर से शिव कार्यक्षेत्र में 42 ग्राम सेवा सहकारी समितियां के सघन निरीक्षण, पर्यवेक्षण, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन कार्य एवं ऋण वसूली कार्य को गति देने के संबंध में आदेश जारी हुआ हैं । जिसके मुताबिक, कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक श्रवणसिंह को काषमीर, भियांड, मौखाब, उण्डू, निम्बला, कानासर, नागडदा, राजबेरा, पोषाल, बुढातला, रामदेरिया, चोचरा, कायम की बस्ती, रातडी, आरंग, इसी प्रकार कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक कैलाषसिंह को सुवाला, आकली, बीसूकलां, मुंगेरिया, धारवी कलां, बलाई, जुनेजो की बस्ती, हडवा, धारवी खूर्द, जोरानाडा, लक्ष्मीपुरा, बरियाडा, षिव, गूंगा, राजडाल, कोटडा, इसके अलावा तनेराज सिंह को फोगेरा, बालेवा, हरसाणी, बंधडा, गिराब, झणकली, झांफली कलां, दुधोडा, रेडाणा, नेगरडा, स्वामी का गांव सहकारी समिति के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य आवंटित किया गया है