प्रभारी मंत्री विश्नोई रहेंगे आज से जिले की यात्रा पर जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई – फाइल फोटो 

बाड़मेर, 18 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 19 जनवरी से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला व उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक भाग लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई जिले की यात्रा के दौरान गुरूवार 19 जनवरी प्रातः 11ः30 बजे जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक लेगें। इस दौरान जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। वे दोपहर 01ः30 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल एवं मेडिकल विभाग के बजट घोषणाओं की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें। इस के पश्चात वे चौहटन चौराहा पर निर्माणाधीन आरओबी की प्रगति का भौतिक निरीक्षण करेगें। वे इसी दिन 3 बजे उपखण्ड मुख्यालय चौहटन में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें तथा सांय 5 बजे उपखण्ड मुख्यालय धोरीमन्ना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें। वे सांय 4 बजे उपखण्ड मुख्यालय सिवाना में आयोजित जनसुनवाई एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेगें।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों जिला मुख्यालय पर तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय बैठक एवं जनसुनवाई से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित उपखण्ड अधिकारीयों को सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

error: Content is protected !!