खरीफ ऋण 30 मार्च तक होगा जमा

File Photo

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 22 मार्च | जिले की चवा ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से किसानों को देय बिना ब्याज फसली ऋण को 30 मार्च तक जमा करवाना होगा। समिति व्यवस्थापक गजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि किसान निर्धारित तिथि तक ऋण राशि जमा नहीं करवाते है तो उन्हें देय ब्याज मुक्त ऋण की शर्त के विपरीत ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही, इस साल नई साख सीमा स्वीकृत की जाएगी, जिसके चलते 30 मार्च तक वसूली जमा करवाने वाले किसानों की ही नई साख सीमा स्वीकृत होगी। वही, व्यवस्थापक ने बताया कि वर्ष 2023 में खरीफ फसल पर लिए गए ऋण के संदर्भ में मार्च की 30 तारीख अंतिम भुगतान तिथि है।

error: Content is protected !!