सार
Barmer : बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में दीपावली के त्यौहार पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ब्याज मुक्त फसली ऋण व्यवसाय के पेटे देय ब्याज अनुदान की अक्टूबर 2024 में आंवटित राशि के भुगतान की मांग
विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 28 अक्टूबर | जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों को पिछले दो साल से वेतन नहीं मिला हैं, इन कर्मचारियों को दिपावली के पर्व पर एक राहत मिल सके, इस उद्देश्य से सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा की ओर से ब्याज अनुदान को लेकर एक मांग उठाई गई हैं, नेहरा के अनुसार ब्याज मुक्त फसली ऋण वसूली पेटे अक्टूबर 2024 में बैंक स्तर पर प्राप्त ब्याज अनुदान राशि का मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर बैंक हिस्से की सम्पूर्ण राशि का समिति बचत खातों में हस्तांतरण किया जाएं, तो कुछ राशि इन कर्मचारियों को मिलेगी, जिससे यह कर्मचारी इस दीपावली के त्यौहार को मना सकेंगे,
इसके लिए सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर/बालोतरा की ओर से सीसीबी प्रबंध निदेशक को पत्र भी दिया गया हैं। वही बैंक के हिस्से की राशि का समायोजन नेक्स्ट इंटरेस्ट सबवेंशन इंस्टॉलमेंट (Next Interest subvention Stallment) में करने की मांग रखी गई हैं ।
गौरतलब हैं कि गत दिनों सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा ने मारवाड़ का मित्र समाचार पत्र के मुख्य संपादक प्रकाश वैष्णव से वार्तालाप कर व्यथा बताने पर “ब्याज मुक्त फसली ऋण वसूली” पेटे सहकारी समितियों को देय ब्याज अनुदान राशि आंवटन में देरी को लेकर समाचार पत्र डिजीटल डेस्क पर प्रमुखता से समाचार “दिवाली पर आर्थिक संकट.. पैक्स कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन, अटका करोड़ो का ब्याज अनुदान” संकलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया था ।