सहकारी समितियों के कार्यालय को समय पर खोलने के निर्देश

सार

सहकारिता मंत्री द्वारा सहकारी संस्थाओं की साख या छवि को जनमानस में सुधारने के लिए सुशासन के सिद्धान्तों एवं सहकारिता के मूल ध्येय के साथ कार्यप्रणाली को लागू करने के क्रम केंद्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर के अधिशासी अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है।

File Photo

हाइलाइटस

केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिशासी अधिकारी ने दिए निर्देश
सहकारी समिति में कार्यरत व्यवस्थापक अपना मोबाइल फोन रखें स्वीच ऑन
सहकारी समिति के ऋणी सदस्यों को ऋण, हिस्सा राशि, ब्याज, बीमा प्रीमियम, बीमा क्लेम की जानकारी वर्ष में दो बार (सीजन वार) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं

विस्तार

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 2 मार्च | जिले में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Cooperative Societies) के कार्यालय को अब समय पर खोल कर संचालित करना पड़ेगा, साथ ही, समिति कार्मिक के अलावा अन्यान्य गैर-अधिकृत व्यक्ति अब समिति का कार्य नहीं कर सकेंगे । राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव द्वारा सुशासन की संकल्पना के प्रदत्त निर्देश एवं सहकारिता मंत्री (Cooperation Minister) द्वारा सहकारी संस्थाओं की साख या छवि जनमानस में सुधारने के लिए सुशासन के सिद्धान्तों व सहकारिता के मूल ध्येय के साथ कार्यप्रणाली को लागू करने के क्रम में केंद्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर (CCB Barmer) के अधिशाषी अधिकारी (EO) ने एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, समिति के संचालक मंडल की समय-समय पर बैठक एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित कराना व्यवस्थापक का अनिवार्य कार्य बताते हुए इसमें लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के साथ-साथ जिस व्यवस्थापक के पास एक से ज्यादा समितियों का चार्ज हैं, उस व्यवस्थापक द्वारा दिनांक वार समिति का निर्धारण किया जाएं, तथा उसकी सूचना संबंधित समिति के सूचना पट्ट पर अंकन करने के अलावा व्यवस्थापक की अनुपस्थिति में समिति में कार्यरत सहायक व्यवस्थापक, सेल्समैन द्वारा समिति कार्यालय को खुला रखने के निर्देश आदेश के माध्यम से दिए गए है।

योजनाओं क्रियान्वयन में पारदर्शिता का हो पालन

ग्राम सेवा सहकारी समितियां में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं जैसे अल्पकालीन फसली ऋण, किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में कृषि आदान, उवर्रक वितरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना, कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राज सहकार बीमा, दुर्घटना बीमा आदि योजनओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, निष्पक्षता, समयबद्धता की पालना की जाएं, साथ ही, संबंधित व्यवस्थापक इन योजनाओं क्रियान्वयन के लिए संचालक बोर्ड के नीति-निर्णय, निर्देशन में कार्य करें ।

समय पर हो ऑडिट, नये सदस्यों को समय पर मिले ऋण 

सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र के पात्र लोगों का आवेदन प्राप्त होने पर सदस्य बनाया जाए, ताकि उन्हें सहकारिता विभाग की सेवाओं का लाभ मिल सकें । इसके साथ ही, सहकारी समिति का रिकार्ड पूर्ण रखते हुए समय पर ऑडिट करवाने एवं ऑडिट रिपोर्ट में अंकित आक्षेपों का समयबद्ध निस्तारण करवाकर आक्षेपों की अनुपालना संचालक बोर्ड से अनुमोदित करवाने के निर्देश जारी किए गए है।

सुत्रो ने किया कार्यालय आदेश का स्वागत

जिले के सहकारिता गलियारों में केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशाषी अधिकारी की ओर से जारी कार्यालय आदेश की वाहवाही हो रही है। साथ ही, जिले में सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने जिले में सहकारी समितियों के कार्यालय समय पर खोलने के साथ-साथ समितियों के जरिए क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में आमजन को लाभान्वित करने के आदेश का स्वागत किया है।

error: Content is protected !!