बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 24 जून | जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय के आगे सहकारी समितियों व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर-बालोतरा के बैनर तले सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों एवं सहायक व्यवस्थापकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, इस संबंध में जिला अध्यक्ष की आज्ञानुसार प्रेस नोट जारी करते हुए यूनियन महासचिव भंवराराम चौधरी ने बताया कि यूनियन द्वारा 18 जून को बैंक प्रबंधन के सौंपे गए मांग-पत्र के अनुरूप आदेश जारी न करके एक भृमित करने वाला आदेश जारी कर समिति व्यवस्थापकों एवं सहायक व्यवस्थापकों को गुमराह करने का असफल प्रयास किया गया, वही, सहकारी फसली ऋण ऑनलाईन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 की गाईडलाईन के तहत एवं सहकारी समितियां को बैंक द्वारा अवैधानिक तरीके से पहुँचाई जा रही हानि से उबरने के लिए यूनियन द्वारा दिये मांग-पत्र के अनुरूप आदेश जारी करवाने के लिए सीसीबी बैंक प्रधान कार्यालय के आगे ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं समिति सदस्यों के हितार्थ के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा ।