प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 13 मई को फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करेंगे

श्रम, खारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई – फाइल फोटो 

बाड़मेर, 12 मई। श्रम, खारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार 13 मई को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार 13 मई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर महोदय की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

error: Content is protected !!