बाड़मेर 30 जुलाई 2021 । इफको ने बाड़मेर जिले में चार हजार नीम के पौधे किसानों को वितरित किए। इसी क्रम में जिले के रामजी का गोल,धौरीमन्ना, सेड़वा और धनाऊ में एक हजार नीम के पौधे सभी जगह किसानों को वितरण व रोपण की कड़ी में धनाऊ पंचायत समिति की धनाऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति के परिसर में नीम के पौधे रोपे गए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में समिति व्यवस्थापक दौलाराम मण्डा ने कहा कि पौधारोपण से बेहतर कुछ भी नहीं है। वैसे तो सभी पेड़-पौधों का अपना अलग महत्व है, परंतु नीम का पौधा छाया के साथ-साथ औषधीय गुणों से भरपूर है। नीम के पत्तों, डंठल, छाल व निबोली सभी दवाईयां बनाने में काम आती हैं। इस मौके पर इफको के क्षेत्रीय अधिकारी हरीबाबू जाटव व सहयोगी संस्था इफको किसान के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाराम व डूगराराम गोरा, नारणाराम भाम्भू, भलूराम सियोल, पपूसिंह आदि उपस्थित थे।