जीएसएस चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध चुने गए संचालक मंडल सदस्य

gss election process board members elected unopposed

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 24 नवम्बर I जिले में जीएसएस चुनाव प्रक्रिया के दूसरे फेज के पहले चरण में नागदड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Nagdada Village Service Cooperative Society) के संचालक मंडल सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ । निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मीणा (Election Officer Rajesh Kumar Meena) ने बताया कि नागदड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में चुनाव प्रक्रिया के दौरान संचालक मंडल सदस्य के तौर पर सामान्य वर्ग से गणेशनाथ, मुकनसिंह, वैणीसिंह, मगाराम, तेजाराम, खंगाराराम, उस्मान खां वही, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वर्ग से शिवलाल व अनुसूचित जनजाति वर्ग से दलाराम और महिला वर्ग से श्रीमति हीरुकंवर, श्रीमति कुन्ताकंवर एवं अऋणी सदस्य श्रेणी से उगमसिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए । समिति में पदाधिकारी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव 2 दिसबंर को सम्पन्न होगें। जिसमें चुने गए संचालक मण्डल सदस्य भाग लेगे ।

error: Content is protected !!