किसानों को सहकारी ऋण का इंतजार

1 सितम्बर से शुरू होना था रबी ऋण वितरण

बाड़मेर I 14 नवम्बर I डिजिटल डेस्क I जिले में अबकी बार रबी सीजन में ब्याजमुक्त फसली ऋण का इंतजार किसान अब तक कर रहे हैं. जिले के धौरीमन्ना, सिवाना क्षेत्र के हजारों किसानों को रबी ऋण वितरण का इंतजार है, कि कब से ऋण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रक्रिया में देरी होने से कही ऐसा ना हो कि किसानों की मुश्किले बढ़ जाए. हालांकि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल का कहना है कि किसान सहकारी समितियों में एप्लाई कर सकते है, लेकिन किसानों को बिना सूचना के कैसे आवेदन होंगे. दूसरी तरफ मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा था कि राजस्थान सरकार किसानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है, हर योजना में किसानो का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

बीसीसीबी बाड़मेर और अपैक्स बैंक भूला लोन बांटना

ऐसे में अब बीसीसीबी बाड़मेर और अपैक्स बैंक ऋण बांटना तो नहीं भूल गया, अब देखना यह होगा कि बाड़मेर जिले के किसानों को रबी सीजन में ऋण के लिए और कितना इतंजार करना होगा.

error: Content is protected !!