30 मार्च तक किसान फसली सहकारी ऋण की वसूली कराएं जमा

File Photo

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 22 मार्च | जिले की भादरेश ग्राम सेवा सहकारी समिति में खरीफ फसल 2023 के दौरान वितरित फसली सहकारी ऋणों पेटे बकाया राशि 30 मार्च तक जमा करानी होगी, समिति व्यवस्थापक हरीराम सोलंकी ने बताया कि गत साल खरीफ सीजन के दौरान फसल बुवाई के लिए वितरित फसली सहकारी ऋण का चुकारा 30 मार्च तक किया जाना आवश्यक है। इसलिए 30 मार्च से पूर्व ही समिति कार्य क्षेत्र के सभी ऋणी सदस्य अपना बकाया ऋण जमा करवाएं, समय पर ऋण नही चुकाने की स्थिति में ऋण अवधिपार हो जायेगा, जिससे ऋण वितरण की तिथि से तातारीख ब्याज वसूल किया जाएगा। वही, इस साल नई साख सीमा स्वीकृत की जाएगी, जो 30 मार्च से पूर्व ऋण जमा कराने वाले किसानों की ही स्वीकृत होगी ।

error: Content is protected !!