मिठौड़ा सहकारी समिति का चुनाव कार्यक्रम जारी

Election program of Mithoda Cooperative Society continues

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 17 जनवरी I जिले की मिठौड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति का चुनाव कार्यक्रम राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी बृजेन्द्र राजोरिया ने जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मिठौड़ा जीएसएस संचालक मंडल के सदस्यों से लेकर पदाधिकारियों के चुनाव 31 जनवरी तक सम्पन्न करवाएं जाएगे । इसके लिए जीएसएस में 16 जनवरी को निर्वाचन नोटिस चस्पा कर दिया गया है। जीएसएस चुनाव के लिए नामनिर्देशन पत्रों की जांच व वैध नामनिर्देशन पत्रों की सूचियों का प्रकाशन 24 जनवरी को होगा, वहीं उम्मदवारों से नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन 25 जनवरी तक एवं यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 30 जनवरी को होगा, इसके बाद मतगणना भी उसी दिन 30 जनवरी को होगी, साथ ही पदाधिकारियों के चुनाव दिनांक 31 जनवरी को होंगे । उल्लेखनीय हैं कि जीएसएस चुनाव में वार्डों का गठन एवं संचालक मंडल में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जीएसएस में 12 वार्ड होंगे। इसके तहत जो ऋणी सदस्य है वे 11 लोगों का चुनाव करेंगे और अऋणी 1 सदस्य चुनाव करेंगे। 12 के वार्ड में दो महिलाएं, एक एसटी, एक एससी सदस्य होगी। ये 12 सदस्य मिलकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसमें जो अऋणी सदस्यों से चुनकर एक सदस्य आएगा वह अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ सकता है, उपाध्यक्ष का लड़ सकता है।

error: Content is protected !!