बॉयोमैट्रिक स्थगित कराने और पैक्स कर्मियों का बीमा कराने की मांग

  • राजस्वमंत्री के अलावा रजिस्ट्रार सहकारिता, एमडी को भी लिखा पत्र.

  • सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन की ओर से लिखा गया है पत्र.

बाड़मेर 4 मई 2021 : कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों के बढ़ते आंकड़े का खौफ इस कदर छाया है की सहकारी समितियां के कर्मचारियों को भी मौत का भय सताने लगा है. कोरोना महामारी में खरीफ फसली ऋण वितरण सीजन के समय पैक्स कर्मियों के परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन ने प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से फसली ऋण वितरण में बॉयोमैट्रिक उपस्थिती स्थगित करने व सहकारी समितियों के कर्मचारियों का बीमा कराने की मांग की है. यूनीयन के सचिव भंवराराम चौधरी ने बाड़मेर जिले के पैक्स कार्मिको के आग्रह पर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पत्र प्रेषित कर बताया कि राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ रहा है । इधर, खरीफ ऋण वितरण का पीक सीजन होने से समितियों से ऋण लेने वाले सदस्यों की बॉयोमैट्रिक उपस्थिती लेना कोरोना को न्यौता देना है, उक्त बढते हुए प्रकोप की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राजस्थान सरकार के DOITC विभाग ने 15 अप्रैल को आदेश जारी कर ई-मित्र प्लस मशीनों पर बॉयोमैट्रिक उपस्थिती अग्रीम आदेश तक स्थगित का जिक्र करते हुए बताया कि जब आई.टी सेल द्वारा भी बॉयोमैट्रिक उपस्थिती को स्थगित किया जा चुका है वही, फसली ऋण वितरण में बॉयोमैट्रिक उपस्थिती अनिवार्य स्थगित करवाने के साथ-साथ यूनीयन सचिव ने सहकारी समितियों के कर्मचारियों के बीमें के लिए अपैक्स बैंक द्वारा 28 नवम्बर 2020 को जारी आदेश पालना धरातल पर नहीं होने पर पालना अति शीघ्र करवानें की मांग की गई हैं ।

error: Content is protected !!