सहकारी समिति मुख्यालय पर ऋण वितरण-वसुली कार्य करवाने की मांग

R.C.S. द्वारा जारी परिपत्र – फाइल फोटो 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क । 23 मई । जिले के केन्द्रीय सहकारी बैंक की शिव शाखा कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग सहकारिता से जुङे सुत्रो ने उठाई है। सुत्रो ने नव नियुक्त प्रबंध निदेशक को पत्र प्रेषित कर बताया कि शिव शाखा की कुछ चुनिंदा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा समिति मुख्यालय के बजाय शिव स्थित बैंक के इर्द-गिर्द कमरे किराये पर लेकर ऋण वितरण – वसुली का कार्य किया जा रहा है । पत्र में सुत्रो ने ऋण वसुली वितरण कार्य समिति मुख्यालय पर करवाने की मांग उठाई है ।

समिति मुख्यालय नहीं खुला तो व्यवस्थापक के वेतन की होगी कटौती

उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैकिंग ने इस संबंध मे परिपत्र जारी करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशको को निर्देशित किया था कि समिति मुख्यालय का औचिक निरीक्षण कर निर्देशों की पालन में यह सुनिश्चित करे कि समिति मुख्यालय को कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखने के साथ ही, अगर व्यवस्थापक फील्ड पर हो तो समिति में कम से कम एक कार्मिक उपस्थित रहने के निर्देश परिपत्र के माध्यम से दिये गए हैं । वही, परिपत्र में बताया गया हैं कि समिति मुख्यालय नहीं खुलने की स्थिती में व्यवस्थापक के वेतन कटौती की जाए।

error: Content is protected !!