फिर उठी सहकारिता सेवा के अधिकारी के तबादले की मांग

Demo Photo

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 18 दिसम्बर | प्रदेश में जहां पांच साल बाद सरकार तक बदल गई लेकिन बाड़मेर जिले की सीसीबी में सात सालों से एक ही जगह पदस्थ अधिशासी अधिकारी को नहीं बदला गया है। इस अधिकारी के तबादले को लेकर सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने पिछली सरकार को कई बार अभ्यावेदन और पत्र भी भेजे, लेकिन पूर्व की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेगी, अब प्रदेश में नई सरकार का गठन होने के पश्चात सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो में इस अधिकारी के अन्यत्र तबादले को लेकर एक उम्मीद की किरण जगी है। सुत्रो ने नई सरकार का गठन होने के तुरन्त बाद ही बाड़मेर सीसीबी में पिछले सात सालों से ज्यादा अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत अधिकारी का अन्यत्र तबादला करवाने की मांग पत्र भेजकर की है। वही, सुत्रो ने सीमावर्ती जिले में करोड़ो की ऋण माफी से लेकर नवगठित सहकारी समितियों में व्यवस्थापक पद पर हुई नियुक्तियों की भी जांच करवाने की मांग पत्र के माध्यम से दोहराई है।

error: Content is protected !!