
बाड़मेर I डिजिटल डेस्क । 22 सितम्बर I जिले की इन्द्राणा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर डाऊसिंह राजपुरोहित और उपाध्यक्ष पद पर कानाराम को निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन अधिकारी व समिति व्यवस्थापक नगेन्द्रसिंह ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड सदस्यों को निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करवाने पर धन्यवाद दिया। व्यवस्थापक ने कहा कि यहां किसानों ने एक बार फिर आपसी सहमती दिखाते हुए डाऊसिंह राजपुरोहित को जीएसएस अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
बता दें कि इससे पूर्व भी समिति में सभी 12 वार्ड से सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। गुरुवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुए। इस दौरान वार्डों के निर्विरोध सदस्य रतनसिंह, बलवीरसिंह, अर्जुनसिंह, सवाईसिंह, आम्बसिंह, वजाराम, भंवरसिंह, महरसिंह एवं चम्पा देवी, सरस्वती देवी सहित ग्रामीण उपस्थिति रहे।


