जिले की 22 सहकारी समितियों में बनेंगे कस्टम हायरिंग सेंटर

Raj Sahkar
File Photo 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 10 अप्रैल I राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत किसानों की सुविधा के लिए आगामी दो वर्षो में 1500 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जानी है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक समिति पर 8 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार की ओर से 61 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की स्वीकृति जारी की गई हैं । जिसमें से 22 कस्टम हायरिंग केन्द्र बाड़मेर जिले में स्थापित होगे ।
गौरतलब हैं कि लघु एवं सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर लागू की गयी, इस योजना के तहत जीएसएस एवं एफपीओ को ट्रैक्टर एवं क्षेत्रीय आवश्यकता अनुरूप अन्य कृषि यंत्र खरीदने होंगे, जिन्हें किसानों को किराये पर दिया जायेगा। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक कस्टम हायरिंग सेंटर पर 10 लाख रुपये लागत आयेगी, इस पर सरकार द्वारा 8 लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा।

स्वीकृत कस्टम हायरिंग सेंटर की सूची

रजिस्ट्रार की ओर से जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक, बाड़मेर जिले की बायतू भोपजी, माधासर, छीतर का पार, सवाऊ मूलराज, मांगता, पोकरासर, भादरेश, गेहू, नांद, मारुड़ी, सरली, बलाई, जोरानाड़ा, गूंगा, नागदड़ा, बुरहान का तला, सांवा, बीसासर, नोखड़ा, रतरेड़ी कलां, गरड़िया, हाड़लीनाडी ग्राम सेवा सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग सेंटर स्वीकृत किये गये है।

प्रत्येक सेंटर के लिए 8 लाख रुपये अनुदान मिलेगा

कस्टम हायरिंग सेंटर के चयन एवं खरीद में सहयोग करने एवं क्रय किये गये कृषि यंत्रों के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय सहकारी बैंक का प्रबंध निदेशक, सहकारिता विभाग का उप रजिस्ट्रार एवं उप-निदेशक कृषि का शामिल किया गया है। अनुदान के रूप में 8 लाख रुपये की राशि अपेक्स बैंक के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंक को हस्तांतरित की जाएगी।

समिति करेगी कृषि यंत्रों की खरीद

सहकारिता विभाग के अनुसार, कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए कृषि उपकरणों की खरीद का कार्य सम्बंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा ही किया जाएगा। कृषि यंत्रों की खरीद के उपरांत जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन किया जाएगा, उसके पश्चात ही समिति को अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, कौन-कौन सा कृषि यंत्र खरीद किया जाना है, इसकी सूचना समिति द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर, सम्बंधित केंद्रीय सहकारी बैंक को देनी होगी।

error: Content is protected !!