सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन देते हुए

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 18 जनवरी I सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर यूनियन उपाध्यक्ष भेराराम विश्नोई के नेतृत्व में व्यवस्थापकों ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन देकर सहकारी समितियों (पैक्स) के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का निराकरण करवाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से जिला यूनियन उपाध्यक्ष भेराराम विश्नोई ने बताया कि समितियों में नियुक्त कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर नियमितकरण करते हुए समस्त कर्मचारियों का नियोक्ता निर्धारण कर कॉमन कैडर गठन करने के साथ-साथ समितियों में कार्यरत व्यवस्थापकों की पदोन्नति कर केंद्रीय सहकारी बैंकों में ऋण पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त करने की मांग की। विधायक को दिए गए ज्ञापन में बताया गया हैं कि राज्य में 7432 ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स-लैम्पस ) द्वारा किसानों को फसली ऋण, खाद बीज, उपभोक्ता सामग्री, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र सहित राज्य की हर एक योजना का क्रियान्वयन कर प्रत्येक योजना को धरातल पर उतारने का काम सहकारी समितियों के व्यवस्थापक करते हैं। लेकिन सरकार हर बार पैक्स-लैम्पस कर्मचारियों को अनदेखा कर रही है। इस दौरान बालोतरा ब्लॉक की सहकारी समितियों से भगवानाराम चौधरी, भटाराम, हरीशकुमार, बाबुलाल, विक्रमसिंह, नरपतसिंह, वेणीदान चारण, भीमाराम, जेठानंद, नारायणसिंह उपस्थित थे।

error: Content is protected !!